खेल मंत्री और शिक्षा मंत्री ने खेलों और फिटनेस पर क्विज शुरू किया

By भाषा | Published: September 1, 2021 10:08 PM2021-09-01T22:08:44+5:302021-09-01T22:08:44+5:30

Sports Minister and Education Minister launches quiz on sports and fitness | खेल मंत्री और शिक्षा मंत्री ने खेलों और फिटनेस पर क्विज शुरू किया

खेल मंत्री और शिक्षा मंत्री ने खेलों और फिटनेस पर क्विज शुरू किया

खेलमंत्री अनुराग ठाकुर और शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बुधवार को फिटनेस और खेलों पर ‘ द फिट इंडिया क्विज’ की शुरूआत की । यह देशव्यापी क्विज फिटनेस और खेलों को लेकर स्कूली बच्चों में जागरूकता जगाने के लिये शुरू किया गया है ।इसके जरिये वे अपने स्कूलों के लिये तीन करोड़ से अधिक नकद पुरस्कार जीत सकते हैं । ठाकुर ने कहा ,‘‘ शारीरिक फिटनेस के साथ मानसिक फिटनेस भी समान रूप से महत्वपूर्ण है । फिट इंडिया क्विज कम उम्र से ही मानसिक रूप से जागरूक बनायेगा और खेलों की जानकारी बढायेगा ।’’ तोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा और कांस्य पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधू ने भी इस कार्यक्रम में आनलाइन भाग लिया । क्विज में भाग लेने के लिये स्कूलों को फिट इंडिया वेबसाइट पर एक से 30 सितंबर तक दी जाने वाली लिंक पर रजिस्टर करना होगा और अक्टूबर के आखिर में होने वाले शुरूआती दौर में भाग लेने वाले अपने छात्रों के नाम देने होंगे ।प्रारंभिक दौर के विजेता दिसंबर में प्रदेश स्तर पर खेलेंगे और जनवरी फरवरी में राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sports Minister and Education Minister launches quiz on sports and fitness

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे