भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यूएई में आयोजित हुए विशेष ओलंपिक वर्ल्ड गेम्स 2019 में 85 गोल्ड, 154 सिल्वर और 129 ब्रॉन्ज समेत कुल 368 मेडल जीते। 14 मार्च से 21 मार्च तक अबु धाबी में आयोजित हुए इन खेलों का गुरुवार को समापन हुआ।
इन खेलों में भारत के शानदार प्रदर्शन के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने इसे भारत के लिए गौरवशावी दिन बताते हुए इन खेलों में हिस्सा लेने वाले सभी एथलीटों के परिवारों और कोचों को बधाई दी।
पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा, 'आज भारत के लिए गर्व का दिन है, हमारे दल ने स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड गेम्स अबु धाबी में ऐतिहासिक 368 मेडल जीते, जिनमें 85 गोल्ड शामिल हैं। सभी मेडल विजेताओं को बधाई। उनके साहस और उपलब्धियों ने करोड़ों को प्रेरित किया है।'
भारत ने स्पेशल ओलंपिक में जीते 368 मेडल
भारत ने इस इवेंट के सभी सातों खेलों-एथलेटिक्स, गोल्फ, वॉलीबॉल, एक्वेटिक्स, साइक्लिंग, जूडो, पावरलिफ्टिंग, टेबल टेनिस, रोलर स्केटिंग, बैडमिंटन, बास्केटबॉल ट्रैडिशनल, हैंडबॉल ट्रैडिशनल और फुटबॉल 7-साइड फीमेल, में मेडल जीते।
इन खेलों में भारतीय पावरलिफ्टरों ने सर्वाधिक 96 मेडल जीते, जिनमें 20 गोल्ड, 33 सिल्वर और 43 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। इसके बाद रोलर स्केटिंग में भारत ने 49 मेडल जीते, जिनमें 13 गोल्ड, 20 सिल्वर और 16 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं।
वहीं साइक्लिंग में भारत ने 11 गोल्ड, 14 सिल्वर और 20 ब्रॉन्ज समेत कुल 45 मेडल जीते, जबकि भारत ने ट्रैक ऐंड फील्ड एथलेटिक्स में 39 मेडल जीते, जिनमें 5 गोल्ड, 24 सिल्वर और 10 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। भारत ने फुत्सल और जूडो में पहली बार भाग लिया और 3 गोल्ड, एक सिल्वर और क्रमश: सात मेडल जीते।
ये भारत ने इन खेलों में नौवीं बार भागीदारी की है, जो हर दो साल में आयोजित होता है। सभी एथलीटों को समान अवसर देने के उद्देश्य से आयोजित होने वाले स्पेशल ओलंपिक खेलों में न सिर्फ शारीरिक बल्कि मानसिक रूप से अक्षम लोगों को भी अवसर दिया जाता है।