स्पेन, ब्राजील ओलंपिक पुरुष फुटबॉल के सेमीफाइनल में

By भाषा | Updated: July 31, 2021 20:17 IST2021-07-31T20:17:20+5:302021-07-31T20:17:20+5:30

Spain, Brazil in semi-finals of Olympic men's football | स्पेन, ब्राजील ओलंपिक पुरुष फुटबॉल के सेमीफाइनल में

स्पेन, ब्राजील ओलंपिक पुरुष फुटबॉल के सेमीफाइनल में

साइतामा, 31 जुलाई (एपी) मिकेल ओयारजाबल ने ओलंपिक फुटबॉल स्पर्धा में शनिवार को स्पेन की जीत में अहम भूमिका निभाते हुए एक महीने में अपनी टीम को दूसरी बार सेमीफाइनल में पहुंचाने में मदद की जबकि ब्राजील एक और फाइनल में पहुंचने से एक कदम दूर है।

पुरूषों के फुटबॉल में ओलंपिक का दर्जा यूरोपीय चैम्पियनशिप और कोपा अमेरिका जैसा नहीं है लेकिन फिर भी बड़ी टीमें पदक जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ रही।

आइवरी कोस्ट ने क्वार्टर फाइनल में नियमित समय में स्पेन को बराबरी पर रोके रखा लेकिन हाल ही में यूरो क्वार्टर फाइनल में गोल कर टीम को अंतिम चार में पहुंचने वाले ओयारजाबल ने यहां भी गोलकर टीम को अहम बढ़त दिलायी। स्पेन ने इसके बाद दो और गोल कर 5-2 से जीत दर्ज की।

टीम को सेमीफाइनल में जापान से भिड़ना है जिसने न्यूजीलैंड को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराया। इससे पहले नियमित और अतिरिक्त समय में  दोनों टीमें गोल करने में नाकाम रही थी।

रियो ओलंपिक (2016)  में घरेलू सरजमी पर स्वर्ण पदक जीतने वाली  ब्राजील की टीम ने 37 वें मिनट में मैथियस कुन्हा के गोल के दम पर  मिस्र पर 1-0 की जीत के साथ खिताब बचाने की ओर अपना कदम बढ़ा दिया।

ब्राजील के सामने मैक्सिको की चुनौती होगी जिसने दक्षिण कोरिया को 6-3 से हराकर अंतिम चार में जगह पक्की की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Spain, Brazil in semi-finals of Olympic men's football

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे