शिखर वार्ता नहीं होने से ओलंपिक नहीं जायेंगे दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति
By भाषा | Updated: July 19, 2021 17:46 IST2021-07-19T17:46:59+5:302021-07-19T17:46:59+5:30

शिखर वार्ता नहीं होने से ओलंपिक नहीं जायेंगे दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति
सियोल, 19 जुलाई दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जाए इन ने तोक्यो ओलंपिक नहीं जाने का फैसला किया है क्योंकि दोनों देशों के आपसी संबंध सुधारने के लिये जापान के प्रधानमंत्री से उनकी बातचीत तय नहीं हो सकी है ।
मून के कार्यालय ने सोमवार को कहा कि सियोल और तोक्यो के अधिकारियों ने आपसी विवादित मुद्दों पर बात की लेकिन दोनों देशों के शीर्ष नेताओं के बीच शिखर वार्ता का आधार नहीं बन सका।
दोनों देशों के बीच तोक्यो ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में मून की यात्रा को लेकर बातचीत चल रही थी । उन्हें प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा से भी मुलाकात करनी थी । दक्षिण कोरिया ने कहा कि ऐन मौके पर बाधा के कारण अधिकारी स्तर पर बातचीत विफल रही।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।