दक्षिण कोरिया के विश्व कप 2002 के स्टार यू सांग चुल का निधन

By भाषा | Published: June 8, 2021 10:28 AM2021-06-08T10:28:55+5:302021-06-08T10:28:55+5:30

South Korea's 2002 World Cup star Yu Sang Chul passes away | दक्षिण कोरिया के विश्व कप 2002 के स्टार यू सांग चुल का निधन

दक्षिण कोरिया के विश्व कप 2002 के स्टार यू सांग चुल का निधन

सियोल, आठ जून (एपी) दक्षिण कोरिया को विश्व कप 2002 के सेमीफाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने वाले यू सांग चुल का लंबे समय तक अग्नाशय कैंसर से जूझने के बाद निधन हो गया। वह 49 वर्ष के थे।

मिडफील्डर यू ने 1994 से 2005 के बीच दक्षिण कोरिया की तरफ से 124 मैच खेले। उन्होंने इस बीच 18 गोल किये। उन्होंने पोलैंड के खिलाफ विश्व कप 2002 में 2—0 की जीत में गोल दागा था। यह दक्षिण कोरिया की विश्व कप में पहली जीत थी।

कोरियाई फुटबॉल संघ ने सोमवार को सोशल मीडिया पर जारी संदेश में कहा, ''हम हमेशा आपके उस दिन के जश्न को याद रखेंगे। ईश्वर आपकी आत्मा को शांति प्रदान करे। ''

विश्व कप 2002 में दक्षिण कोरिया ने पुर्तगाल को भी हराया था। उसने अंतिम 16 में इटली को गोल्डन गोल के दम पर पराजित किया और फिर क्वार्टर फाइनल में स्पेन को पेनल्टी शूटआउट में हराकर सेमीफाइनल में जगह बनायी थी जहां उसे जर्मनी से हार का सामना करना पड़ा था।

यू ने दक्षिण कोरिया की तरफ से सभी सात मैचों में हिस्सा लिया था और उन्हें फीफा ने 2002 विश्व कप आल स्टार टीम में शामिल किया था। उन्होंने 2005 में संन्यास लिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: South Korea's 2002 World Cup star Yu Sang Chul passes away

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे