दक्षिण अफ्रीका ए को भारत ए पर 188 रन की बढत
By भाषा | Updated: December 8, 2021 22:23 IST2021-12-08T22:23:50+5:302021-12-08T22:23:50+5:30

दक्षिण अफ्रीका ए को भारत ए पर 188 रन की बढत
ब्लोमफोंटेन, आठ दिसंबर सारेल एरवी और जुबैर हमजा के नाबाद अर्धशतकों की मदद से दक्षिण अफ्रीका ए ने भारत ए के खिलाफ तीसरे अनधिकृत टेस्ट के तीसरे दिन दूसरी पारी में एक विकेट पर 196 रन बनाये ।
एरवी 85 और हमजा 78 रन बनाकर खेल रहे हैं जिन्होंने दूसरे विकेट के लिये 153 रन जोड. लिये हैं । इससे पहले मेजबान कप्तान पीटर मालन अपना विकेट गंवा बैठे । मेजबान टीम के पास 188 रन की बढत है और एक दिन का खेल बाकी है।
भारत ए ने अपने कल के स्कोर छह विकेट पर 229 रन से आगे खेलना शुरू किया और 90 . 1 ओवर में पूरी टीम 276 रन पर आउट हो गई । भारत ए को पहली पारी में आठ रन की ही बढत मिली ।
मेजबान के लिये तेज गेंदबाज लुथो सिपामला ने 99 रन देकर पांच विकेट लिये।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।