दक्षिण अफ्रीका ए को भारत ए पर 188 रन की बढत

By भाषा | Updated: December 8, 2021 22:23 IST2021-12-08T22:23:50+5:302021-12-08T22:23:50+5:30

South Africa A lead by 188 runs over India A | दक्षिण अफ्रीका ए को भारत ए पर 188 रन की बढत

दक्षिण अफ्रीका ए को भारत ए पर 188 रन की बढत

ब्लोमफोंटेन, आठ दिसंबर सारेल एरवी और जुबैर हमजा के नाबाद अर्धशतकों की मदद से दक्षिण अफ्रीका ए ने भारत ए के खिलाफ तीसरे अनधिकृत टेस्ट के तीसरे दिन दूसरी पारी में एक विकेट पर 196 रन बनाये ।

एरवी 85 और हमजा 78 रन बनाकर खेल रहे हैं जिन्होंने दूसरे विकेट के लिये 153 रन जोड. लिये हैं । इससे पहले मेजबान कप्तान पीटर मालन अपना विकेट गंवा बैठे । मेजबान टीम के पास 188 रन की बढत है और एक दिन का खेल बाकी है।

भारत ए ने अपने कल के स्कोर छह विकेट पर 229 रन से आगे खेलना शुरू किया और 90 . 1 ओवर में पूरी टीम 276 रन पर आउट हो गई । भारत ए को पहली पारी में आठ रन की ही बढत मिली ।

मेजबान के लिये तेज गेंदबाज लुथो सिपामला ने 99 रन देकर पांच विकेट लिये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: South Africa A lead by 188 runs over India A

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे