पंचकूला, 22 फरवरी एसएफआर स्नेहित सोमवार को तीसरे और छठे वरीय खिलाड़ियों को हराकर टेबल टेनिस राष्ट्रीय चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में जगह बनाई।
तेलंगाना के 20 साल के स्नेहित ने हरमीत देसाई को 4-0 से हराने के बाद ताऊ देवी लाल इंडोर स्टेडियम में क्वार्टर फाइनल में छठे वरीय सुष्मित श्रीराम को 4-1 से शिकस्त दी।
अन्य क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में शीर्ष वरीय शरत ने एंथोनी अमलराज को 4-1 से हराया जबकि दूसरे वरीय जी साथियान ने सानिल शेट्टी के खिलाफ पहला गेम गंवाने के बाद 4-1 से जीत दर्ज की। मानव ठक्कर ने भी रोनिक भांजा को इसी अंतर से रहाया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
Web Title: Snehith in the semifinals after defeating the third and sixth seeded players