चोटिल अर्जुन तेंदुलकर की जगह सिमरजीत सिंह मुंबई इंडियन्स की टीम में
By भाषा | Updated: September 29, 2021 19:00 IST2021-09-29T19:00:33+5:302021-09-29T19:00:33+5:30

चोटिल अर्जुन तेंदुलकर की जगह सिमरजीत सिंह मुंबई इंडियन्स की टीम में
अबुधाबी, 29 सितंबर मुंबई इंडियन्स ने युवा तेज गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर के चोटिल होने के कारण उनके स्थान पर सिमरजीत सिंह को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के बाकी बचे मैचों के लिये अपनी टीम में शामिल किया है।
बायें हाथ के तेज गेंदबाज अर्जुन दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे हैं और मौजूदा चैंपियन मुंबई ने उन्हें इस साल के शुरू में अपनी टीम से जोड़ा था।
मुंबई इंडियन्स की मीडिया विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘मुंबई इंडियन्स ने आईपीएल 2021 के बाकी सत्र के लिये चोटिल अर्जुन तेंदुलकर की जगह सिमरजीत सिंह को अपनी टीम से जोड़ा है। ’’
इसमें कहा गया है, ‘‘दायें हाथ के तेज गेंदबाज सिमरजीत ने आईपीएल दिशानिर्देशों के अनुसार अनिवार्य पृथकवास पूरा करने के बाद टीम के साथ अभ्यास शुरू कर दिया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।