पैरालंपिक की तैयारियों में लगे शटलर प्रमोद वर्ष के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी
By भाषा | Updated: July 24, 2021 16:29 IST2021-07-24T16:29:10+5:302021-07-24T16:29:10+5:30

पैरालंपिक की तैयारियों में लगे शटलर प्रमोद वर्ष के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी
नयी दिल्ली, 24 जुलाई विश्व के नंबर एक पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी प्रमोद भगत को शनिवार को भारतीय खेल सम्मान (इंडियन स्पोर्ट्स अवार्ड्स) 2019 में शनिवार को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ दिव्यांग खिलाड़ी चुना गया।
यहां जारी विज्ञप्ति में कहा गया है क कोविड-19 के कारण पुरस्कारों की घोषणा में देरी हुई।
भगत ने कहा, ‘‘मैं यह पुरस्कार प्राप्त करके वास्तव में सम्मानित महसूस कर रहा हूं और यह सही समय पर मिला है। इससे मुझे पैरालंपिक खेलों में बेहतर प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिलेगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।