शुभंकर शर्मा ने गोल्फ में रचा इतिहास, बने एशियाई ऑर्डर ऑफ मेरिट जीतने वाले सबसे युवा भारतीय

By भाषा | Published: December 8, 2018 02:51 PM2018-12-08T14:51:33+5:302018-12-08T14:58:10+5:30

Shubhankar Sharma: शुभंकर शर्मा ने एशियाई टूर ऑर्डर ऑफ मेरिट जीतते हुए इतिहास रच दिया है, वह सबसे कम उम्र में ये खिताब जीतने वाले गोल्फर बन गए हैं

Shubhankar Sharma becomes youngest Indian to win Asian Order of Merit | शुभंकर शर्मा ने गोल्फ में रचा इतिहास, बने एशियाई ऑर्डर ऑफ मेरिट जीतने वाले सबसे युवा भारतीय

शुभंकर शर्मा बने ऑर्डर ऑफ मेरिट जीतने वाले सबसे युवा भारतीय

नई दिल्ली, 08 दिसंबर: इस साल लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे शुभंकर शर्मा एशियाई टूर ऑर्डर ऑफ मेरिट जीतने वाले सबसे युवा भारतीय गोल्फर बन गए। 

इस सत्र के आखिरी दो टूर्नामेंट बाकी रहते हुए शर्मा ने यह खिताब जीता।  हॉग कॉन्ग ओपन में संयुक्त छठे स्थान पर रहे शर्मा ने क्वींस कप, मारीशस ओपन और दक्षिण अफ्रीका ओपन नहीं खेला था ।

उन्हें दक्षिण अफ्रीका के जस्टिन हार्डिंग से चुनौती मिल रही थी लेकिन इस सप्ताह हार्डिंग कट में प्रवेश से चूक गए और उनके आगे निकलने की संभावना भी खत्म हो गई । शर्मा से पहले ज्योति रंधावा (2002), अर्जुन अटवाल (2003), जीव मिल्खा सिंह (2006 और 2008) और अनिर्बान लाहिड़ी (2015) एशियाई टूर आर्डर आफ मेरिट जीत चुके हैं।

इनमें से कोई भी 30 वर्ष से कम उम्र का नहीं था। शर्मा की उम्र की अभी 22 वर्ष ही है। उन्होंने कहा, 'एशियाई टूर ऑर्डर आफ मेरिट काफी खास है। ज्योति रंधावा, अर्जुन अटवाल, जीव मिल्खा सिंह और अनिर्बान लाहिड़ी जैसे धुरंधरों ने इसे जीता है जिन्हें देखकर मैंने खेलना सीखा है।' 

अब वह अगले सप्ताह जकार्ता में बीएनआई इंडोनेशिया मास्टर्स खेलेंगे जहां वह एशियाई टूर के नंबर एक खिलाड़ी का ताज पहनेंगे । 

Web Title: Shubhankar Sharma becomes youngest Indian to win Asian Order of Merit

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Golfगोल्फ