Shooting: हीना सिद्धू ने की क्वालिफिकेशन वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी

By भाषा | Published: December 27, 2018 05:30 AM2018-12-27T05:30:40+5:302018-12-27T05:30:40+5:30

दुनिया की पूर्व नंबर एक निशानेबाज हीना सिद्धू ने राष्ट्रीय चयन ट्रायल एक और दो की महिला 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में क्वालीफाइंग विश्व रिकार्ड की बराबरी की।

Shooting: Heena Sidhu equals 10m air pistol qualification world record | Shooting: हीना सिद्धू ने की क्वालिफिकेशन वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी

Shooting: हीना सिद्धू ने की क्वालिफिकेशन वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी

नई दिल्ली, 27 दिसंबर। दुनिया की पूर्व नंबर एक निशानेबाज हीना सिद्धू ने राष्ट्रीय चयन ट्रायल एक और दो की महिला 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में क्वालीफाइंग विश्व रिकार्ड की बराबरी की। युवा ओलंपिक चैंपियन मनु भाकर दूसरे स्थान पर रहीं।

ट्रायल का आयोजन डा. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में किया जा रहा है। हीना ट्रायल एक के दौरान क्वालीफिकेशन में 587 अंक के साथ 319 निशानेबाजों के बीच शीर्ष पर रहीं।

उनका यह स्कोर गत ओलंपिक और विश्व चैंपियन यूनान की अन्ना कोराकाकी के विश्व रिकार्ड के बराबर है। युवा ओलंपिक खेलों की विजेता मनु 579 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहीं।

दिन के अन्य मुख्य नतीजों में राजस्थान के दिव्यांश सिंह पंवार और गुजरात की हेमा केसी ने उलटफेर किए। दिव्यांश ने 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में सीनियर पुरुष, युवा पुरुष और जूनियर पुरुष तीनों स्पर्धाओं का स्वर्ण पदक जीता। 

हेमा ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में महिला विश्व चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता अंजुम मोदगिल को पछाड़ा।

Web Title: Shooting: Heena Sidhu equals 10m air pistol qualification world record

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे