युवा निशानेबाज अनीश भानवाला का कमाल, जूनियर वर्ल्ड कप में जीता गोल्ड

By भाषा | Published: July 18, 2019 09:52 AM2019-07-18T09:52:43+5:302019-07-18T09:54:40+5:30

Anish Bhanwala: युवा निशानेबाज अनीश भानवाला ने बुधवार को 25 मीटर रैपिट फायर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता

Shooter Anish Bhanwala clinches gold in junior World Cup | युवा निशानेबाज अनीश भानवाला का कमाल, जूनियर वर्ल्ड कप में जीता गोल्ड

अनीश भानवाला ने जूनियर वर्ल्ड कप में जीता गोल्ड मेडल

नयी दिल्ली, 18 जुलाई: उदीयमान निशानेबाज अनीश भानवाला ने बुधवार को 25 मीटर रैपिट फायर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता जिससे भारत ने जर्मनी के सुहल में चल रहे आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप में अपना दबदबा बरकरार रखा।

प्रतिस्पर्धा के चौथे दिन भानवाला ने क्वॉलिफिकेशन में 584 अंक बनाये और फाइनल में पहुंचे तीन भारतीयों सहित छह निशानेबाजों में 29 अंक बनाकर शीर्ष पर रहे।

अनीश ने पिछले साल सिडनी में जूनियर विश्व कप में पहला स्वर्ण पदक जीता था। इसके बाद वह सीनियर स्तर पर भी फाइनल में पहुंच चुके हैं। रूस के इगोर इस्माकोव ने 23 अंक के साथ रजत जबकि जर्मनी के फ्लोरियन पीटर ने 19 अंक के साथ कांस्य पदक जीता।

फाइनल में पहुंचे भारत के दो अन्य निशानेबाजों में आदर्श सिंह 17 का स्कोर बनाकर चौथे स्थान पर रहे जबकि अग्नेया कौशिक ने नौ अंक लेकर छठा स्थान हासिल किया।

अग्नेया ने हालांकि राजकंवर सिंह संधू और उदयवीर सिद्धू के साथ मिलकर कुल 1709 अंक बनाकर टीम स्पर्धा का कांस्य पदक जीता। उन्होंने अनीश, आदर्श और हर्षवर्धन यादव से बेहतर प्रदर्शन किया जो उनसे एक अंक पीछे चौथे स्थान पर रहे। भारत ने दस मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम में भी दो पदक जीते। श्रेया अग्रवाल और यशवर्धन की जोड़ी ने रजत पदक हासिल किया।

ईरान के ए सादेझियान और ए जोल्फागरिया ने स्वर्ण पदक जीता। मेहुली घोष और हृदय हजारिका ने इस स्पर्धा में कांस्य पदक हासिल किया। भारत टूर्नामेंट में अब तक आठ स्वर्ण, आठ रजत और चार कांस्य सहित कुल 20 पदक जीत चुका है। 

Web Title: Shooter Anish Bhanwala clinches gold in junior World Cup

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे