शाल्के ने दूसरे खिलाड़ी के कोविड पॉजिटिव होने की पुष्टि की, मैच रद्द नहीं होगा
By भाषा | Updated: May 11, 2021 19:56 IST2021-05-11T19:56:39+5:302021-05-11T19:56:39+5:30

शाल्के ने दूसरे खिलाड़ी के कोविड पॉजिटिव होने की पुष्टि की, मैच रद्द नहीं होगा
गेलसेनकिरचेन (जर्मनी), 11 मई (एपी) जर्मनी के फुटबॉल क्लब शाल्के ने कहा है कि उसके दूसरे खिलाड़ी के कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने के बावजूद बुधवार को हेर्था बर्लिन के खिलाफ बुंदेसलीगा मुकाबला रद्द नहीं होगा।
शाल्के ने मंगलवार को कहा कि दोनों संक्रमित व्यक्ति खिलाड़ी हैं लेकिन उनके नाम का खुलासा नहीं किया।
पहला मामला सामने आने के बाद सोमवार को टीम ने ट्रेनिंग रद्द कर दी थी और नए परीक्षण कराए थे जिसके दूसरा मामला सामने आया। क्लब ने कहा कि दोनों खिलाड़ी घर में पृथकवास में हैं और उनमें कोई लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं।
शाल्के की टीम पहले ही निचली लीग में खिसक चुकी है लेकिन सत्र के उसके अंतिम तीन मैचों में विरोधी टीमों के लिए काफी कुछ दांव पर लगा होगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।