साथियान और मनिका डब्ल्यूटीटी कंटेडर बुडापेस्ट टूर्नामेंट के दूसरे दौर में

By भाषा | Published: August 18, 2021 04:21 PM2021-08-18T16:21:57+5:302021-08-18T16:21:57+5:30

Sathiyan and Manika in second round of WTT Contender Budapest tournament | साथियान और मनिका डब्ल्यूटीटी कंटेडर बुडापेस्ट टूर्नामेंट के दूसरे दौर में

साथियान और मनिका डब्ल्यूटीटी कंटेडर बुडापेस्ट टूर्नामेंट के दूसरे दौर में

तोक्यो ओलंपिक से लौटे भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी साथियान गुणेश्वरन और मनिका बत्रा ने यहां डब्ल्यूटीटी कंटेडर बुडापेस्ट 2021 टूर्नामेंट में अपनी अपनी स्पर्धाओं के प्री क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। गुणेश्वरन ने पुरूष एकल के शुरूआती दौर में फ्रांस के कैन अकुजू को 3-1 से शिकस्त दी और अब उनका सामना इटली के नियागोल स्टोयानोव से होगा। वहीं मनिका ने महिला एकल के शुरूआती दौर में जर्मनी की सबिना विंटर को 3-2 से पराजित कर प्री क्वार्टरफाइनल में जगह बनायी, जहां वह इटली की जार्जिया पिकोलिन के सामने होंगी। अन्य भारतीयों में हरमीत देसाई और मानव ठक्कर भी पुरूष एकल के दूसरे दौर में पहुंच गये। हरमीत ने हंगरी के कसाबा एंड्रास को 3-2 से और मानव ने बेलारूस के पावेल प्लतानोव को 3-0 से शिकस्त दी। हरमीत अगले दौर में जर्मनी के डांग कियू से जबकि मानव रूस के किरल स्काचोव के सामने होंगे। भारत की महिला खिलाड़ियों में अर्चना कामत और श्रीजा अकुला भी दूसरे दौर में जगह बनाने में सफल रहीं। अर्चना रूस की मारिया टेलाकोवा से और श्रीजा स्लोवाकिया की बारबोरा ब्लाजोवा से भिड़ेंगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sathiyan and Manika in second round of WTT Contender Budapest tournament

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Tokyo