सकारी, हालेप क्रेमलिन कप में आगे बढ़ी, रूबलेव बाहर

By भाषा | Updated: October 22, 2021 10:40 IST2021-10-22T10:40:47+5:302021-10-22T10:40:47+5:30

Sakari, Halep advance to Kremlin Cup, Rublev out | सकारी, हालेप क्रेमलिन कप में आगे बढ़ी, रूबलेव बाहर

सकारी, हालेप क्रेमलिन कप में आगे बढ़ी, रूबलेव बाहर

मास्को, 22 अक्टूबर (एपी) मारिया सकारी ने अन्ना कालिन्स्काया के दूसरे सेट से हट जाने के कारण क्रेमलिन कप टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करने के साथ ही पहली बार डब्ल्यूटीए फाइनल्स में भी जगह बनायी।

सकारी तब 6-2, 1-0 से आगे चल रही थी जब कालिन्स्काया ने अस्वस्थ होने के कारण मैच से हटने का फैसला किया। इससे सकारी सत्र के आखिरी टूर्नामेंट डब्ल्यूटीए फाइनल्स में जगह बनाने वाली पहली यूनानी खिलाड़ी बन गयी है। डब्ल्यूटीए फाइनल्स में चोटी की आठ खिलाड़ी भाग लेती हैं।

पूर्व चैंपियन सिमोना हालेप भी स्थानीय खिलाड़ी वेरोनिका कुदेरमेतोवा को 6-1, 7-6 (4) से हराकर आगे बढ़ने में सफल रही। एनेट कोंटावीट ने एक अन्य मैच में आंद्रिया पेटकोविच को 6-1, 6-4 से पराजित किया।

पुरुषों के वर्ग में एड्रियन मैनारिनो ने एक मैच प्वाइंट बचाकर रूस के मौजूदा चैंपियन आंद्रे रूबलेव को 5-7, 7-6 (4), 6-3 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

दूसरी वरीयता प्राप्त असलान करात्सेव ने इगोर गेरासिमोव को 6-4, 6-3 से हराया। क्वार्टर फाइनल में उनका मुकाबला जाइल्स सिमोन से होगा जिन्होंने अमेरिका के मैकेंजी मैकडोनाल्ड को 6-3, 6-2 से शिकस्त दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sakari, Halep advance to Kremlin Cup, Rublev out

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे