मलेशिया ओपन में भागीदारी पर संशय से साइना, श्रीकांत के ओलंपिक क्वालीफाई की उम्मीदें अधर में

By भाषा | Published: May 6, 2021 08:29 PM2021-05-06T20:29:08+5:302021-05-06T20:29:08+5:30

Saina, Srikanth's Olympic qualification hopes in doubt over participation in Malaysia Open | मलेशिया ओपन में भागीदारी पर संशय से साइना, श्रीकांत के ओलंपिक क्वालीफाई की उम्मीदें अधर में

मलेशिया ओपन में भागीदारी पर संशय से साइना, श्रीकांत के ओलंपिक क्वालीफाई की उम्मीदें अधर में

नयी दिल्ली, छह मई लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल और पुरुष वर्ग के स्टार खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत की मलेशिया ओपन के जरिये ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीदें अधर में अटक गयी है क्योंकि मलेशिया सरकार ने कोविड-19 से जूझ रहे भारत से यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया।

भारत सरकार हालांकि इसका हल निकालने के लिए मलेशिया से बात कर रही है।

इंडियन ओपन (11 से 16 मई) के स्थगित होने के बाद साइना और श्रीकांत की तोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीदें कुआलालंपुर (25 से 30 मई) और फिर सिंगापुर ओपन (एक से छह जून) पर टिकी है।

भारत में कोविड-19 मामले के मद्देनजर मलेशिया और सिंगापुर ने 28 अप्रैल को भारत से आने वाली विमानों पर रोक लगा दी थी ।

भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) से जारी बयान में कहा गया, ‘‘ खेल मंत्रालय ने विदेश मंत्रालय की मदद से मलेशिया के अधिकारियों से भारतीय बैडमिंटन टीम को 25 से 30 मई तक होने वाले मलेशिया ओपन में भाग लेने के लिए मंजूरी देने की मांग की है।’’

उन्होंने बताया, ‘‘ भारत में कोविड-19 मामलों में बढ़ोतरी के कारण मलेशियाई सरकार ने वहां के भारतीय उच्चायोग को बताया कि फिलहाल टीम को यात्रा की मंजूरी नहीं दी जा सकती।’’

साइ ने कहा , ‘ टूर्नामेंट शुरू होने में अभी 19 दिन बाकी है और ऐसे में प्रतियोगिता में भाग लेने की संभावनाओं को नकारा नहीं जा सकता।’’

यह 15 जून की समयसीमा तक ओलंपिक क्वालीफिकेशन के आखिरी टूर्नामेंटों में से एक है। इस टूर्नामेंट में देश के शीर्ष एकल और युगल खिलाड़ियों में शामिल पीवी सिंधु, साइना नेहवाल, किदांबी श्रीकांत, साई प्रणीत, सात्विक साईराज रंकीरेड्डी, चिराग शेट्टी, अश्विनी पोनप्पा और सिक्की रेड्डी को भाग लेना था।

भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) ने कहा कि उसने अभी उम्मीदें नहीं छोड़ी है और इस मामले में विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) के जवाब का इंतजार कर रहा है।

बीएआई के महासचिव अजय सिंघानिया ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘ मलेशिया के साथ-साथ सिंगापुर में भी अभी भारतीय नागरिकों के आने की अनुमति नहीं है। यह पहले से ही सबको पता है। यही कारण है कि हमने अपने कुछ खिलाड़ियों के ओलंपिक क्वालीफिकेशन के संबंध में इसे विशेष मामले के तौर पर लेने का अनुरोध करते हुए दोनों देशों को लिखा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इस मामले को बीडब्ल्यूएफ के समक्ष भी उठाया गया है और हम बैडमिंटन मलेशिया के जवाब का इंतजार कर रहे है। जब तक वे सभी संभावनाओं को नकार नहीं देते है तब तक हम अपने खिलाड़ियों को भेजने के सभी विकल्पों की खोज जारी रखेंगे।’’

मलेशिया में 14 दिनों के जबकि सिंगापुर में 21 दिनों के पृथकवास का नियम है, ऐसे में भारतीय खिलाड़ियों को 10 मई या उससे पहले वहां पहुंचना होगा।

सिंधु, प्रणीत के साथ चिराग और सात्विकसाइराज की पुरुष युगल जोड़ी ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुकी है जबकि श्रीकांत और साइना के अलावा एन सिक्की रेड्डी एवं अश्विनी पोनप्पा की महिला युगल जोड़ी के भाग्य का फैसला इन दोनो ओलंपिक क्वालीफायर से होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Saina, Srikanth's Olympic qualification hopes in doubt over participation in Malaysia Open

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे