सहर महिला पेशेवर गोल्फ टूर्नामेंट में शीर्ष पर

By भाषा | Updated: February 11, 2021 18:51 IST2021-02-11T18:51:39+5:302021-02-11T18:51:39+5:30

Sahar tops women's professional golf tournament | सहर महिला पेशेवर गोल्फ टूर्नामेंट में शीर्ष पर

सहर महिला पेशेवर गोल्फ टूर्नामेंट में शीर्ष पर

मुंबई, 11 फरवरी सहर अटवाल ने बैक नाइन में डबल बोगी के बावजूद दूसरे दौर में एक अंडर 69 के स्कोर के साथ गुरुवार को महिला पेशेवर गोल्फ टूर्नामेंट के तीसरे चरण में अपना दबदबा बरकरार रखा।

पहले दिन पांच अंडर 65 का शानदार प्रदर्शन करने वाली सहर ने एमेच्योर खिलाड़ी अवनी प्रशांत (70) और अनुभवी अमनदीप द्राल (71) पर तीन शॉट की बढ़त बना रखी है।

दो दौर के बाद सहर का कुल स्कोर छह अंडर 134 है जबकि अवनी और अमनदीप तीन अंडर 137 के कुल स्कोर के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं।

दूसरे दौर में 71 के स्कोर से कुल 139 के स्कोर के साथ हिताषी बख्शी चौथे स्थान पर हैं।

कल तक संयुक्त 15वें स्थान पर चल रही रिया पूर्वी चार अंडर 66 के स्कोर से पार 140 का कुल स्कोर बनाकर संयुक्त पांचवें स्थान पर पहुंच गई। वाणी कपूर (68-72) और ज्हान्वी बख्शी (66-74) भी भी संयुक्त पांचवें स्थान पर हैं।

एमेच्योर निशना पटेल टूर्नामेंट में होल इन वन लगाने वाली तीसरी खिलाड़ी बनीं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sahar tops women's professional golf tournament

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे