रोलिन बोर्गेस का मुंबई सिटी के साथ करार 2024 तक बढा
By भाषा | Updated: June 5, 2021 13:29 IST2021-06-05T13:29:26+5:302021-06-05T13:29:26+5:30

रोलिन बोर्गेस का मुंबई सिटी के साथ करार 2024 तक बढा
मुंबई , पांच जून मिडफील्डर रोलिन बोर्गेस ने इंडियन सुपर लीग चैम्पियन मुंबई सिटी एफसी के साथ करार तीन साल के लिये बढाया और 2024 तक क्लब के साथ रहेंगे ।
बोर्गेस 2020 . 21 सत्र की विजेता मुंबई टीम में थे जिसने आईएसएल लीग विनर्स शील्ड और आईएसएल ट्रॉफी जीती थी ।
उन्होंने क्लब के साथ 20 मैच खेलकर दो गोल किये और एक में सहायता की । वह इस समय दोहा में राष्ट्रीय टीम के साथ 2022 विश्व कप और एएफसी एशियाई कप चीन 2023 क्वालीफायर्स की तैयारी कर रहे हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।