ल्यूकेमिया से पीड़ित तैराक रिकाको इकी ने तोक्यो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई किया

By भाषा | Updated: April 4, 2021 16:56 IST2021-04-04T16:56:14+5:302021-04-04T16:56:14+5:30

Rikko Iki, a leukemia-prone swimmer, qualified for the Tokyo Olympics. | ल्यूकेमिया से पीड़ित तैराक रिकाको इकी ने तोक्यो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई किया

ल्यूकेमिया से पीड़ित तैराक रिकाको इकी ने तोक्यो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई किया

तोक्या, चार अप्रैल (एपी) जापानी तैराक रिकाको इकी ने जापान की राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के जरिये तोक्यो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई किया, जिन्हें दो साल पहले ल्यूकेमिया (रक्त का कैंसर) होने का पता चला था।

रिकाको ने तोक्यो ओलंपिक के लिये बने नये तैराकी स्थल में आयोजित हुई राष्ट्रीय चैम्पियनशिप की 100 मीटर बटरफ्लाई स्पर्धा में 57.77 सेकेंड का समय लिया। इससे वह मेडले रिले में क्वालीफाई करने में सफल रही।

रेस के बाद उनकी आंखों में आंसू थे। वह पानी से निकलने के बाद भी बोल नहीं पा रही थी और लगातार रोये जा रही थी।

उन्होंने बाद में कहा, ‘‘मैं 100 मीटर स्पर्धा में जीत की उम्मीद नहीं कर रही थी, मैं पांच साल पहले ओलंपिक क्वालीफायर के दौरान जितनी आत्मविश्वास से भरी थी, उतना इस बार नहीं था। मुझे लगता है कि अगर आप दर्द से भी गुजर रहे हो तो आपकी कड़ी मेहनत का हमेशा आपको फल मिलता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rikko Iki, a leukemia-prone swimmer, qualified for the Tokyo Olympics.

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे