रेड्डी, सिंघा के शानदार खेल से जगुअर्स खो-खो चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में

By भाषा | Updated: February 14, 2021 20:58 IST2021-02-14T20:58:22+5:302021-02-14T20:58:22+5:30

Reddy, Singha's brilliant game makes Jaguars Kho-Kho Championship quarter-finals | रेड्डी, सिंघा के शानदार खेल से जगुअर्स खो-खो चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में

रेड्डी, सिंघा के शानदार खेल से जगुअर्स खो-खो चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में

नयी दिल्ली, 14 फरवरी शिवा नागी रेड्डी के हरफनमौला और अविक सिंघा के रक्षापंक्ति में शानदार खेल के दम पर जगुआर्स ने खो-खो चम्पियनशिप में रविवार को यहां निंजास को चार अंकों से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की।

रेड्डी ने दो मिनट 35 सेकेंड तक टीम का बचाव करने के अलावा टीम को दो और अंक दिलाने में मदद की। सिंघा ने रक्षापंक्ति में तीन मिनट और पांच सेकेंड तक टीम का शानदार बचाव किया।

टूर्नामेंट का आयोजन संयुक्त रूप से भारतीय खो-खो महासंघ (केकेएफआई) और अल्टिमेट खो खो (यूकेके) कर रहे है ।

जगुआर्स के साथ चीताज की टीम ने भी पूल ए से अंतिम चार के लिए क्वालीफाई किया।

पूल बी से पहाड़ी बिल्लाज और पैंथर्स की टीम सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रही।

पहाड़ी बिल्लाज ने शार्क्स को 20 अंक के बड़े अंतर से हराया।

महिलाओं की प्रतियोगिता में पैथर्स ने अपना अजेय क्रम जारी रखते हुए एक मैच रहते चैम्पियनशिप को अपने नाम किया। हरियाणा की बिंदू के 10 अंक के दम पर पैथर्स ने चीताज को 34-32 से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Reddy, Singha's brilliant game makes Jaguars Kho-Kho Championship quarter-finals

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे