रीयल कश्मीर के कप्तान ने प्रतिबंध हटाने की मांग की

By भाषा | Updated: March 8, 2021 17:04 IST2021-03-08T17:04:40+5:302021-03-08T17:04:40+5:30

Real Kashmir captain demanded the lifting of the ban | रीयल कश्मीर के कप्तान ने प्रतिबंध हटाने की मांग की

रीयल कश्मीर के कप्तान ने प्रतिबंध हटाने की मांग की

कोलकाता, आठ मार्च रीयल कश्मीर फुटबॉल क्लब (आरकेएफसी) के कप्तान मेसन रोबर्टसन ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) से चार मैचों के निलंबन और दो लाख रूपये के जुर्माने की सजा को वापस लेने की गुहार लगायी है।

एआईएफएफ की अनुशासन समिति ने मेसन तथा उनके पिता और टीम के मुख्य कोच डेविड रोबर्टसन पर इंडियन एरोज के खिलाफ आई लीग फुटबॉल मुकाबले (चार फरवरी को खेले गये) में रैफरी को अपशब्द कहने के लिये शनिवार को दो-दो लाख रूपये का जुर्माना लगाय और उन्हें चार मैचों के लिये प्रतिबंधित कर दिया।

इस प्रतिबंध का मतलब यह हुआ कि टीम में स्ट्राइकर और डिफेंडर की दोहरी भूमिका निभाने वाले मेसन रीयल कश्मीर के बाकी बचे प्लेऑफ के चार मैचों को नहीं खेल पायेंगे।

एआईएफएफ की अपीलीय समिति को भेजे गये पांच पन्ने के अपील में मेसन ने कहा कि उन्होंने ‘अपशब्द’ कहे थे लेकिन इनका इस्तेमाल ‘किसी विशेष व्यक्ति के लिए नहीं था’।

एआईएफएफ अनुशासन समिति के फैसले पर दुख जताते हुए उन्होंने कहा कि यह कानून के मुताबिक नहीं है और इसे ‘तुरंत निरस्त’ किया जाना चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Real Kashmir captain demanded the lifting of the ban

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे