रवि शास्त्री ने यादगार सत्र के लिये भारतीय टीम को बधाई दी

By भाषा | Updated: March 29, 2021 12:31 IST2021-03-29T12:31:22+5:302021-03-29T12:31:22+5:30

Ravi Shastri congratulates Indian team for memorable session | रवि शास्त्री ने यादगार सत्र के लिये भारतीय टीम को बधाई दी

रवि शास्त्री ने यादगार सत्र के लिये भारतीय टीम को बधाई दी

पुणे, 29 मार्च मुख्य कोच रवि शास्त्री ने भारतीय टीम की जमकर प्रशंसा करते हुए इसे यादगार सत्र करार दिया जिसमें टीम ने कोविड के मुश्किल दौर के बावजूद दुनिया की दो शीर्ष टीमों के खिलाफ लगातार पांच श्रृंखलाओं में जीत दर्ज की।

भारत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 और टेस्ट श्रृंखला जीतने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ तीनों प्रारूपों में श्रृंखलाएं जीती।

शास्त्री ने रविवार को तीसरे और अंतिम वनडे में भारत की सात रन से जीत के बाद ट्वीट किया, ‘‘इस मुश्किल दौर में दुनिया की दो सर्वश्रेष्ठ टीमों के खिलाफ सभी प्रारूपों में यादगार प्रदर्शन के लिये खिलाड़ियों को बधाई।’’

भारत के अधिकतर खिलाड़ी पिछले साल सितंबर में इंडियन प्रीमियर लीग शुरू होने के बाद से ही जैव सुरक्षित वातावरण में रहे हे। आस्ट्रेलिया दौरे के बाद उन्हें एक सप्ताह का अवकाश दिया गया। उसके बाद उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में हिस्सा लिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ravi Shastri congratulates Indian team for memorable session

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे