क्राउंस टूर्नामेंट में राहिल गंगजी की शानदार शुरूआत, चौथे स्थान पर

By भाषा | Updated: April 30, 2021 20:32 IST2021-04-30T20:32:06+5:302021-04-30T20:32:06+5:30

Rahil Gangji's brilliant debut in the cross tournament, fourth place | क्राउंस टूर्नामेंट में राहिल गंगजी की शानदार शुरूआत, चौथे स्थान पर

क्राउंस टूर्नामेंट में राहिल गंगजी की शानदार शुरूआत, चौथे स्थान पर

नागोया, 30 अप्रैल भारतीय गोल्फर राहिल गंगजी यहां क्राउंस टूर्नामेंट के पहले दिन शानदार शुरूआत करते हुए चार अंडर 68 के कार्ड के साथ संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर है।

वह शीर्ष पर काबिज ताकुमि कनाया (छह अंडर) से दो शॉट पीछे है। कोलकाता के 42 साल के इस खिलाड़ी का पहला दौर बोगी रहित रहा जबकि उन्होंने चार बर्डी लगाये।

इस टूर्नामेंट को 72 की जगह 54 होल का कर दिया गया है और जापान में प्रतियोगिता जीतने वाले तीन भारतीयों में शामिल गंगजी ने कहा, ‘‘ टूर्नामेंट को 54 होल का है ऐसे में बेहतर शुरूआत काफी जरूरी थी। मैं लय हासिल कर रहा हूं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rahil Gangji's brilliant debut in the cross tournament, fourth place

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे