क्वालीफायर टॉसन ने जीता लियोन ओपन का खिताब

By भाषा | Updated: March 8, 2021 12:16 IST2021-03-08T12:16:49+5:302021-03-08T12:16:49+5:30

Qualifier Towson won the title of Leon Open | क्वालीफायर टॉसन ने जीता लियोन ओपन का खिताब

क्वालीफायर टॉसन ने जीता लियोन ओपन का खिताब

लियोन, आठ मार्च (एपी) डेनमार्क की किशोरी क्लारा टॉसन ने विक्टोरिया गोलुबिच को सीधे सेटों में हराकर लियोन ओपन टूर्नामेंट का खिताब जीता। यह उनके करियर का पहला खिताब है।

क्वालीफाईंग के दो राउंड से लेकर आखिर तक एक भी सेट नहीं गंवाने वाली टॉसन ने गोलुबिच को 6-4, 6-1 से हराया। इस जीत से 139वें रैकिंग की टॉसन शीर्ष 100 में शामिल हो जाएगी।

टॉसन ने मैच के बाद कहा, ‘‘जब मैं इस तरह का खेल खेलती हूं तो वास्तव में अच्छी खिलाड़ियों को भी हरा सकती हूं। मैंने इसके लिये कड़ी मेहनत की है। मैं जब यहां आयी थी तो मैं क्वालीफायर थी। मैंने वास्तव में इसकी उम्मीद नहीं की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Qualifier Towson won the title of Leon Open

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे