PWL 2019: बजरंग पूनिया का दिखा दम, यूपी दंगल को हराकर पंजाब रॉयल्स फाइनल में

By भाषा | Published: January 30, 2019 10:30 AM2019-01-30T10:30:40+5:302019-01-30T10:30:40+5:30

यूरोपीय चैम्पियनशिप के रजत पदक विजेता मिमि हिस्टोवा ने अपना मुकाबला जीतकर पंजाब रॉयल्स को 5-3 की अजेय बढ़त दिलाई।

pwl-4 punjab royals enters into finals beating up dangal | PWL 2019: बजरंग पूनिया का दिखा दम, यूपी दंगल को हराकर पंजाब रॉयल्स फाइनल में

बजरंग पूनिया (फाइल फोटो)

ग्रेटर नोएडा: मिमि हिस्टोवा, बजरंग पूनिया, दातो मार्सागिश्विली, नितिन राठी और अनिता की जीत के दम पर मौजूदा चैम्पियन पंजाब रॉयल्स ने पेशेवर कुश्ती लीग (पीडब्लूएल) के चौथे सत्र के सेमीफाइनल में मंगलवार को यूपी दंगल को 5-4 से हराकर फाइनल में जगह पक्की की। 

यूरोपीय चैम्पियनशिप के रजत पदक विजेता मिमि हिस्टोवा ने अपना मुकाबला जीतकर पंजाब रॉयल्स को 5-3 की अजेय बढ़त दिलाई। महिला 57 किलो के मुकाबले में मिमि रेफरी की अंतिम सीटी बजने से एक मिनट पहले 0-2 से पिछड़ रही थीं लेकिन आखिरी समय में गजब की वापसी करके बुल्गारियाई पहलवान ने सरिता को 5-2 से हराकर मुकाबले को एक मैच शेष रहते ही पंजाब के नाम कर दिया। 

परिणाम तय हो जाने के बाद महत्वहीन रह गए अंतिम मुकाबले (74 किलो) में यूपी के जितेंदर ने अमित धनकड़ को 5–0 से हराकर स्कोर 4-5 कर दिया। 

पहले मैच (86 किलो) में ओलंपिक कांस्य पदकधारी दातो मार्सागिश्विली ने यूपी दंगल के यूरोपीय रजत पदक विजेता इराकी मिसितुरी को कड़े संघर्ष के बाद 4-2 से हराया और पंजाब रॉयल्स को शुरुआती बढ़त दिलाई।

खेलो इंडिया युवा खेल की स्वर्ण पदक विजेता अंजू ने पूर्व विश्व एवं यूरोपीय चैम्पियन वेनेसा कलेद्जिंस्काया को टक्कर दी लेकिन पंजाब की युवा पहलवान महिला 53 किलो का मुकाबला 6-19 से हार गई। वेनेसा की जीत से यूपी 1-1 की बराबरी पर आ गई।

पंजाब के कप्तान एवं आइकन खिलाड़ी बजरंग पूनिया 65 किलो की कुश्ती में पंकज राणा को 6-2 से हराकर अपनी टीम को फिर 2-1 की बढ़त दिलाई दी।

सोमवार को लीग मुकाबले में एशियाई चैम्पियनशिप की स्वर्ण पदक विजेता नवजोत कौर पर सनसनीखेज जीत हासिल करने वाली अनिता ने आज फिर उसी कारनामे को दोहराया। अनिता ने महिला 62 किलो वर्ग की कुश्ती 8-4 से जीती और पंजाब की बढ़त को 3-1 कर दिया। 

राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदक विजेता कोरे जार्विस को एशियाई चैम्पियनशिप के रजत पदक विजेता जॉर्गी सकंडेलिड्ज़े ने सुपर हैवीवेट (125 किलो) वर्ग का मुकाबला 2-1 से जीता। उनकी जीत से यूपी ने स्कोर 2-3 कर दिया।

एप्प माए ने यूपी को 3-3 की बराबरी दिलाई। उन्होंने महिला 76 किलो में यूरोपीय चैम्पियनशिप की कांस्य पदकधारी सिन्थिया वेस्कन को 2-0 से हराया। नितिन राठी ने अमित कुमार के खिलाफ 57 किलो की कुश्ती में अंतिम अंक लेकर जीत हासिल करके पंजाब को 4-3 से आगे कर दिया।

Web Title: pwl-4 punjab royals enters into finals beating up dangal

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे