पीवी सिंधु होंगी कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 की ओपनिंग सेरेमनी में भारतीय ध्वजवाहक

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 24, 2018 11:03 AM2018-03-24T11:03:23+5:302018-03-24T11:03:23+5:30

PV Sindhu: कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में पीवी सिंधु होगीं भारतीय ध्वजवाहक

PV Sindhu will be India flag-bearer at 2018 Commonwealth Games opening ceremony | पीवी सिंधु होंगी कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 की ओपनिंग सेरेमनी में भारतीय ध्वजवाहक

पीवी सिंधु

नई दिल्ली, 24 मार्च: रियो ओलंपिक की सिल्वर मेडल विजेता और स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में भारतीय दल की ध्वजवाहक होंगी। पिछले हफ्ते ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन के फाइनल में पहुंचने वाली सिंधु को इन खेलों के लिए शुक्रवार को हुई बैठक में भारतीय ध्वजवाहक चुना गया।

कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में सिंधु को भारत के लिए पदक जीतने का सबसे प्रमुख दावेदारों में से एक माना जा रहा है। सिंधु ने 2014 में ग्लास्गो में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। 

ये पिछले तीन कॉमनवेल्थ गेम्स में पहली बार होगा जब कोई बैडमिंटन खिलाड़ी भारतीय ध्वजवाहक बनेगा। 2006 के मेलबर्न कॉमनवेल्थ गेम्स में एथेंस ओलंपिक के सिल्वर मेडल विजेता और वर्तमान में केंद्रीय खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ओपनिंग सेरेमनी में भारतीय ध्वजवाहक बने थे।  

वहीं 2010 के दिल्ली कॉमनवेल्थ गेम्स में 2008 बीजिंग ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले निशानेबाज अभिनव बिंद्रा भारतीय ध्वजवाहक थे। वहीं 2014 के ग्लास्गो कॉमनवेल्थ गेम्स में लंदन ओलंपिक के सिल्वर मेडल विजेता सुशील कुमार भारतीय ध्वजवाहक थे। 

Web Title: PV Sindhu will be India flag-bearer at 2018 Commonwealth Games opening ceremony

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे