पंजाब ने आंध्र को आसानी से हराया, झारखंड ने लगातार तीसरी जीत दर्ज की

By भाषा | Published: February 24, 2021 06:33 PM2021-02-24T18:33:43+5:302021-02-24T18:33:43+5:30

Punjab defeated Andhra easily, Jharkhand registered third consecutive win | पंजाब ने आंध्र को आसानी से हराया, झारखंड ने लगातार तीसरी जीत दर्ज की

पंजाब ने आंध्र को आसानी से हराया, झारखंड ने लगातार तीसरी जीत दर्ज की

इंदौर, 24 फरवरी पंजाब ने लगातार मिली शिकस्त के बाद वापसी करते हुए बुधवार को यहां विजय हजारे ट्राफी के ग्रुप बी मैच में आंध्र को सात विकेट से हराकर पहली जीत दर्ज की।

बल्लेबाजी का न्यौता देने के बाद पंजाब ने सिद्धार्थ कौल (27 रन देकर चार विकेट) और बरिंदर सरन (29 रन देकर तीन विकेट) की अनुशासित गेंदबाजी की मदद से आंध्र को 49वें ओवर में 175 रन पर समेट दिया।

इसके बाद पंजाब ने कप्तान मनदीप सिंह के नाबाद 64 रन (81 गेंद में आठ चौके) की मदद से 36 ओवर में यह लक्ष्य हासिल कर टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज की।

ग्रुप के दूसरे मैच में सैयद अली ट्राफी विजेता तमिलनाडु को टूर्नामेंट में दूसरी शिकस्त का सामना करना पड़ा। मध्य प्रदेश ने उसे 14 रन से मात दी।

मध्य प्रदेश की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान पार्थ साहनी और आदित्य श्रीवास्तव के 46-46 रन की मदद से 225 रन पर सिमट गयी थी।

तमिलनाडु को एम शाहरूख खान की नाबाद 67 रन (77 गेंद, तीन चौके, पांच छक्के) की पारी भी लक्ष्य तक नहीं पहुंचा सकी।

ग्रुप के तीसरे मैच में झारखंड ने विदर्भ को तीन विकेट से हरा दिया जिससे वह तीन मैचों में तीन जीत से तालिका में शीर्ष पर है।

विदर्भ ने 50 ओवर में नौ विकेट पर 288 रन बनाये जिसमें एस आर रामास्वामी ने 82 और अक्षय वाडकर ने 76 रन की अर्धशतकीय पारी खेलीं।

झारखंड ने कुमार देवब्रत के 100 रन की मदद से 49.3 ओवर में सात विकेट पर 294 रन बनाकर चार अंक अपनी झोली में डाले।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Punjab defeated Andhra easily, Jharkhand registered third consecutive win

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे