जूनियर पहलवानों की समीक्षा का प्रस्ताव , विश्व अंडर-23 चैंपियनशिप के लिए 30 पहलवानों को मंजूरी

By भाषा | Updated: October 26, 2021 19:26 IST2021-10-26T19:26:30+5:302021-10-26T19:26:30+5:30

Proposal for review of junior wrestlers, 30 wrestlers approved for World Under-23 Championship | जूनियर पहलवानों की समीक्षा का प्रस्ताव , विश्व अंडर-23 चैंपियनशिप के लिए 30 पहलवानों को मंजूरी

जूनियर पहलवानों की समीक्षा का प्रस्ताव , विश्व अंडर-23 चैंपियनशिप के लिए 30 पहलवानों को मंजूरी

नयी दिल्ली, 26 अक्टूबर भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ने विदेशी अनुभव दौरों के लिए खर्चे को स्वीकृति देने के दौरान जूनियर पहलवानों के लिए ‘गहन समीक्षा प्रक्रिया’ का मंगलवार को प्रस्ताव रखा।

साइ ने बेलग्रेड में विश्व अंडर-23 चैंपियनशिप के लिए 45 सदस्यों के दल को स्वीकृति देते हुए यह फैसला किया। इस दल में 30 पहलवानों के अलावा नौ कोच, तीन फिजियोथेरेपिस्ट और तीन रैफरी शामिल हैं।

साइ ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘साइ ने पहलवानों के विदेशी अनुभव दौरे का वित्त पोषण करते हुए विशेष वजन वर्गों पर ध्यान देने का प्रस्ताव रखा है जिसके जूनियर पहलवानों पर फोकस होगा।’’

साइ ने कहा कि वह दल के केवल 36 सदस्यों का खर्चा उठाएगा जिसमें 24 पहलवान, छह कोच, तीन फिजियो और इतने ही रैफरी शामिल हैं। साइ हालांकि छह पहलवान सहित 12 अन्य सदस्यों को स्वीकृति देने पर सहमत हो गया लेकिन सरकार इनका खर्चा नहीं उठाएगी।

साइ ने कहा कि पिछले तीन साल में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रदर्शन का आकलन करने के बाद सरकार के खर्चे पर 24 पहलवानों को भेजने का फैसला किया गया।

सुझाव दिया गया कि भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) उन अकादमियों के कोच को भी शामिल करें जहां से दल में बड़ी संख्या में पहलवान आ रहे हैं।

साइ ने गौर किया कि विश्व अंडर-23 चैंपियनशिप के लिए प्रस्तावित 30 पहलवानों की टीम के अधिकांश सदस्यों ने अपनी अकादमियों में ट्रेनिंग की है।

विश्व अंडर-23 कुश्ती चैंपियनशिप का चौथे सत्र सर्बिया के बेलग्रेड में एक से सात नवंबर तक होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Proposal for review of junior wrestlers, 30 wrestlers approved for World Under-23 Championship

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे