प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन का 103वां तेलुगू टाइटंस और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच खेले गया। विशाखापट्टनम के राजीव गांधी इंडोर स्टेडियम में खेले गए इस मैच में तेलुगू टाइटंस ने जयपुर पिंक पैंथर्स को 36-26 से हरा दिया।
घरेलू मैदान पर यह मैच खेल रही तेलुगू की 15 मैचों में यह छठी जीत है और वह 39 अंकों के साथ जोन-बी में चौथे नंबर पर है। वहीं, जयपुर पिंक पैंथर्स को 14वीं मैचों में 10वीं हार का सामना करना पड़ा और वह 20 अंकों के साथ जोन-ए में सबसे नीचे है।
होम ग्राउंड पर तेलुगू की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और शुरुआत से ही जयपुर पर दबाव बनाए रखा। तेलुगू टाइटंस ने पहले हाफ की समाप्ति पर 17-13 की बढ़त बना ली थी। पहले हाफ में बढ़त बनाने के बाद तेलुगू ने दूसरे हाफ में भी शानदार प्रदर्शन जारी रखा और जयपुर को वापसी का मौका नहीं दिया।
तेलुगू टाइटंस के लिए निलेश शालुंके और राहुल चौधरी के आठ-आठ अंक बटोरो और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। इसके अलावा फरहाद एम और अनिल कुमार ने चार-चार हासिल किए। जयपुर के लिए दीपक हुड्डा ने सबसे ज्यादा 10 अंक हासिल किए। इसके अलावा अजिंक्य पवार ने छह और संदीप धुल ने पांच अंक जोड़े, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए।