Pro Kabaddi PKL: बेंगलुरु बुल्स ने जयपुर पिंक पैंथर्स को 38-31 से हराया, तमिल थलाइवाज ने पटना पाइरेट्स को 30-30 की बराबरी पर रोका

By सतीश कुमार सिंह | Published: January 6, 2022 10:06 PM2022-01-06T22:06:16+5:302022-01-06T22:07:53+5:30

Pro Kabaddi PKL: सीजन छह के चैम्पियन पवन सहरावत के शानदार प्रदर्शन किया। 18 अंक बटोरे।

Pro Kabaddi PKL Bengaluru Bulls thrashes Jaipur Pink Panthers Pawan Sehrawat 18 points Tamil Thalaivas Patna Pirates 30-30 | Pro Kabaddi PKL: बेंगलुरु बुल्स ने जयपुर पिंक पैंथर्स को 38-31 से हराया, तमिल थलाइवाज ने पटना पाइरेट्स को 30-30 की बराबरी पर रोका

पवन सहरावत के शानदार प्रदर्शन किया। 18 अंक बटोरे।

Highlightsपाइरेट्स के लिए मोनू गोयत ने सबसे ज्यादा नौ अंक जुटाये।अजिंक्य पवार ने थलाइवाज के लिए 12 अंक बनाए।दूसरे हाफ में बेंगलुरु बुल्स के पास 16 अंकों की अजेय बढ़त थी।

Pro Kabaddi PKL: बेंगलुरु बुल्स ने जयपुर पिंक पैंथर्स को 38-31 से हराकर गेम को आगे बढ़ाया। बेंगलुरु बुल्स पीकेएल अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है, क्योंकि उसके सात मैचों से 28 अंक हो गए हैं। सीजन छह के चैम्पियन पवन सहरावत के शानदार प्रदर्शन किया। 18 अंक बटोरे।

दूसरे हाफ में बेंगलुरु बुल्स के पास 16 अंकों की अजेय बढ़त थी। तमिल थलाइवाज ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) मैच में गुरुवार को यहां पटना पाइरेट्स को 30-30 की बराबरी पर रोक दिया। अजिंक्य पवार ने थलाइवाज के लिए 12 अंक बनाए जबकि पाइरेट्स के लिए मोनू गोयत ने सबसे ज्यादा नौ अंक जुटाये।

मध्यांतर के समय पटना पाइरेट्स ने मैच का पहला ऑल आउट करते हुए 18-12 की बड़ी बढ़त ले ली थी। थलाइवाज ने हालांकि इसके बाद शानदार वापसी की और दूसरे हाफ के आठवें मिनट में पटना को ऑल आउट कर दिया। मैच के आखिरी मिनट से पहले स्कोर 30-30 हो गया लेकिन फिर दोनों टीमों ने कोई जोखिम लेना सही नहीं समझा। 

Web Title: Pro Kabaddi PKL Bengaluru Bulls thrashes Jaipur Pink Panthers Pawan Sehrawat 18 points Tamil Thalaivas Patna Pirates 30-30

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे