Pro Kabaddi PKL 8: गत चैंपियन बंगाल वारियर्स ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के रोमांचक मुकाबले में गुरुवार को यहां दबंग दिल्ली के साथ मैच टाई होने पर अंक साझा किया।
यह मैच के आखिरी मिनट में कप्तान नवीन कुमार ने तीन अंक जुटाकर दिल्ली की पकड़ मजबूत कर दी थी लेकिन इसके बाद मंजीत छिल्लर का मैच का आखिरी रेड असफल रहा जिससे मुकाबला बराबरी पर छूटा। दिल्ली के लिए नवीन ने सबसे ज्यादा 16 अंक जुटाए तो वहीं बंगाल वॉरियर्स के कप्तान मनिंदर सिंह ने भी 16 अंक बटोर टीम को मैच में बनाए रखा।
यूपी योद्धा और गुजरात जायंट्स जीते
गुजरात जायंट्स ने बुधवार को यहां प्रो कबड्डी (पीकेएल) के मुकाबले में तेलुगु टाइटंस को 34-32 से जबकि यूपी योद्धा ने तमिल थलाइवाज को 41-39 से पराजित किया। यूपी योद्धा की टीम इस जीत से 52 अंक लेकर पांचवें स्थान पर पहुंच गयी। तमिल थलाइवाज 46 अंक के साथ आठवें नंबर पर है।
प्रदीप नरवाल ने आखिरकार फॉर्म में वापसी की और सुपर 10 का स्कोर बनाया। वहीं गुजरात जायंट्स की टीम सातवीं जीत से सातवें स्थान पर पहुंच गयी। तेलुगु टाइटंस की यह 13वीं हार थी जिससे उसका प्लेऑफ में पहुंचने का रास्ता बंद हो गया है।