चेन्नई, 11 अक्टूबर। प्रो कबड्डी लीग के छठे सीजन के चौथे दिन चेन्नई के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में दो मुकाबले खेले गए। पहला मुकाबला रात 8 बजे जोन ए में यू मुम्बा और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच मुकाबला खेला गया तो दूसरा मुकाबला जोन बी में तमिल थलाइवाज और बेंगलुरु बुल्स के बीच खेला गया।
यू मुम्बा ने जयपुर को दी मात
बुधवार को प्रो कबड्डी लीग में खेले गए पहले मुकाबले में यू मुम्बा ने जयपुर पिंक पैंथर्स को 39-32 से हराया। यू मुंम्बा की ओर से सबसे ज्यादा स्कोर सिद्धार्थ देसाई ने किया, जिन्होंने अपनी टीम के लिए 13 अंक जोड़े। वहीं जयपुर की ओर से नितिन रावल ने सबसे ज्यादा 7 अंक बटोरे, लेकिन अपनी टीम को हार से नहीं बचा पाए।
बेंगलुरु ने थलाइवाज को हराया
बुधवार को प्रो कबड्डी लीग के दूसरे मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स ने तमिल थलाइवाज को 48-37 से हराकर सीजन-6 में विजयी शुरुआत की। तमिल की चार मैचों में यह लगातार तीसरी हार है। बेंगलुरु के लिए शहरावत के 20 अंकों के अलावा काशिलिंग अडाके ने नौ, आशीष सांगवान ने सात और महेंदर सिह ने तीन अंक हासिल किए। बेंगलुरु ने रेड से 31, टैकल से 12, आलआउट से चार और एक अतिरिक्त अंक जुटाए।