गुजरात फॉर्च्यूनजाएंट्स ने दूसरे क्वालिफायर में यूपी योद्धा को 38-31 से हराकर प्रो कबड्डी लीग के छठे सीजन के फाइनल में प्रवेश कर लिया। गुजरात लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंचा है, जहां उसका सामना अब 5 जनवरी (शनिवार) को बेंगलूरु बुल्स से होगा।
गुजरात के लिये सबसे अधिक सचिन तंवर ने दस अंक बनाये। इसके अलावा प्रापंजन ने पांच और कप्तान सुनील कुमार ने तीन अंक टीम के लिए हासिल किये।
मुंबई के एनएससीआई एसवीपी स्टेडियम में हुए मैच के पहले हाफ तक दोनों टीमें 15वें मिनट तक 11-11 से बराबरी पर थीं। इसके बाद गुजरात ने लगातार अंक लेते हुए पहले 6-13 की बढ़त बनाई और फिर 19-14 से पहला हाफ अपने नाम किया।
दूसरे हाफ में भी गुजरात का दबदबा कायम रहा और एक समय वह 23-14 से आगे थी। गुजरात ने फिर 28-14 के साथ यूपी को ऑलआउट भी किया। इसके बाद यूपी ने वापसी की कुछ अच्छी कोशिशें जरूर की और एक मौके पर गुजरात को ऑलआउट कर स्कोर 27-34 पर ला दिया।
गुजरात ने हालांकि इसके बाद यूपी को वापसी के ज्यादा मौके नहीं देते हुए 38-31 से मैच जीत लिया। इस हार ने यूपी ने लगातार 8 मैचों में जीत का सिलसिला भी खत्म कर दिया।