प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन का 96वां मैच हरियाणा स्टीलर्स और बंगाल वॉरियर्स के बीच खेला गया। दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में खेले गए इस मैच में हरियाणा की टीम ने आखिरी के दो सेकेंडों में रिव्यू की मदद से लिए गए तीन अंकों की बदौलत बंगाल वॉरियर्स को 35-33 से हरा दिया।
हरियाणा की टीम मैच के शुरुआत से ही दबाव बनाए रखा और बंगाल की टीम के लिए मुश्किल में ला दिया। पहले हाफ की समाप्ति तक हरियाणा की टीम ने 19-12 से बढ़त बना ली थी। पहले हाफ में पिछड़ने के बाद बंगाल की टीम ने दूसरे हाफ में शानदार वापसी की और मैच खत्म होने से चार मिनट पहले स्कोर को 30-30 से बराबरी पर ला दिया।
इसके बाद अंतिम मिनट में हरियाणा की टीम 32-31 से आगे थी, लेकिन मैच खत्म होने के दो सेकेंड पहले बंगाल ने रिव्यू लिया। बंगाल का यह रिव्यू खारिज हो गया और हरियाणा को तीन अंक मिल गए, जिसकी बदौलत टीम 35-32 से मैच जीतने में सफल रहा।
हरियाणा की टीम ने 17 मैचों में छठी जीत दर्ज की है और जोन ए के अंक तालिका में वह 37 अंकों के साथ पांचवें नंबर पर मौजूद है। वहीं, बंगाल की टीम की यह 14 मैचों में पांचवीं हार है। बंगाल की टीम जोन बी के प्वाइंट टेबल में 43 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर मौजूद है।
इस मैच में हरियाणा के लिए कप्तान मोनू गोयत ने 12 और विकास कंडोला ने पांच अंक जोड़े। वहीं बंगाल की ओर से मनिंदर सिह ने सबसे ज्यादा 11 अंक हासिल किए। वहीं रवींद्र रमेश कुमावत ने सात और महेश गौड़ ने पांच अंक बटोरे, लेकिन अपनी टीम को जीत तक नहीं पहुंचा पाए।