प्रो-कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन के गुजरात लेग का मुकाबला शुक्रवार से शुरू हुआ और सीजन का 66वां मैच गुजरात फार्चूनजाइंट्स और बंगाल वारियर्स के बीच खेला गया। इस मैच में गुजरात फार्चूनजाइंट्स ने घरेलू अभियान की शुरुआत जीत के साथ करते हुए बंगाल वॉरियर्स को 35-23 से हरा दिया।
अहमदाबाद के द एरेना बाई ट्रांसस्टेडिया में खेले गए इस मैच में दोनों टीमों ने शानदार शुरुआत की और एक समय मैच 8-8 की बराबरी पर चल रहा था। हालांकि इसके बाद गुजरात की टीम ने होम ग्राउंड पर अपना पहला मैच खेलते हुए वापसी की और बंगाल को ऑलआउट कर स्कोर 14-11 पर पहुंचा दिया।
पहले हाफ का खेल खत्म होने तक गुजरात की टीम ने 19-14 की बढ़त बना ली थी। दूसरे हाफ में गुजरात ने बंगाल को वापसी का मौका नहीं दिया और दूसरी बार ऑलआउट कर स्कोर 27-18 कर दिया। इसके बाद गुजराद की टीम ने बंगाल को वापसी का मौका नहीं दिया और मैच अपने नाम कर लिया।
गुजरात फार्चूनजाइंट्स के लिए सबसे ज्यादा स्कोर रेडर प्रपंजन ने अर्जित किए और कुल 9 अंक बटोरे। इसके अलावा, डिफेंडर प्रवेश भेसवाल ने दमदार प्रदर्शन करते हुए चार अंक अर्जित किए। बंगाल के लिए रेडर मनिंदर सिंह ने छह हासिल किए और डिफेंडर रन सिंह ने दो अंकों का योगदान दिया, लेकिन अपनी टीम को हार से नहीं बचा पाए।