प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) का 99वां मैच दबंग दिल्ली और तमिल थलाइवाज के बीच खेला गया। दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दिल्ली की टीम ने घरेलू ग्राउंड पर अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए लगातार चौथी जीत दर्ज की और थलाइवाज को 37-33 से हराया।
होम ग्राउंड पर दिल्ली की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए छह में से पांच मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि एक मैच में उसे यू मुंबा के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इस जीत के साथ दिल्ली की टीम ने प्लेऑफ के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर दी है। वहीं दिल्ली की इस जीत से हरियाणा की टीम को नुकसान हुआ है और वो प्लेऑफ के दौर से बाहर हो गई है।
होम ग्राउंड पर दिल्ली की टीम ने आखिरी मैच में भी शानदार प्रदर्शन किया और सातवें मिनट में ही 6-2 की बढ़त बना ली थी। इसके बाद तमिल थलाइवाज की टीम वापसी नहीं कर पाई और पहले हाफ की समाप्ति तक दिल्ली ने 16-11 की बढ़त बना ली। दूसरे हाफ में थलाइवाज ने शानदार खेल दिखाया, लेकिन दिल्ली की टीम ने घरेलू दर्शकों के बीच शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच 37-33 से अपने नाम कर लिया।
इस मैच में दिल्ली की टीम के लिए मेराज शेख ने सबसे ज्यादा 9 अंक हासिल किए और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। इसके अलावा विशाल माने ने डिफेंस में 5 अंक हासिल किए। तमिल थलाइवाज की ओर से कप्तान अजय ठाकुर ने रेड में 14 अंक बटोरे, लेकिन कमजोर डिफेंस के कारण अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए।