प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन का 97वां मैच दबंग दिल्ली और बेंगलुरु बुल्स के बीच खेला गया। दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दिल्ली की टीम ने रोमांचक अंदाज में एक अंक के अंतर से जीत दर्ज की और बेंगलुरु को 32-31 से हरा दिया।
दिल्ली का होम ग्राउंड में यह लगातार तीसरी जीत है। इससे पहले दिल्ली ने होम ग्राउंड पर तेलुगू टाइटंस और पुनेरी पल्टन को मात दी थी। इससे पहले मुंबई ने दिल्ली को 41-34 से हराया था, जबकि दिल्ली ने होम ग्राउंड पर पहले मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स को 48-35 के बड़े अंतर से हराया था।
होम ग्राउंड पर दिल्ली की टीम ने एक बार फिर शानदार शुरुआत की और बेंगलुरु पर दबाव बनाया। पहले 10 मिनट में दिल्ली की टीम ने 10-6 की बढ़त बना ली थी। पहले हाफ की समाप्ति तक दिल्ली की टीम ने 14-10 की बढ़त बना ली थी, दूसरे हाफ में भी दिल्ली की टीम ने बढ़त को बनाए रखा और 36वें मिनट तक 31-25 की बढ़त बनाए रखा। बेंगलुरु की टीम ने आखिरी मिनट में लगातार छह अंक हासिल कर रोमांच बढ़ाया, लेकिन जीत से एक अंक दूर रह गई।
इस मैच में दिल्ली के लिए चंद्रन रंजीत ने रेड में 7 अंक अपनी टीम के लिए हासिल किए जीत में अहम भूमिका निभाई, वहीं डिफेंड में रविंद्र पहल ने तीन अंक जोड़े। बेंगलुरु के लिए रोहित कुमार ने रेड में 12 अंक हासिल किया, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए।