चेन्नई, 12 अक्टूबर। प्रो कबड्डी लीग के छठे सीजन का 10वां मुकाबला गुरुवार को तमिल थलाइवाज और बंगाल वॉरियर्स के बीच खेला गया। चेन्नई के जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में खेले गए जोन-बी के इस मुकाबले बंगाल वॉरियर्स ने तमिल थलाइवाज को 36-27 से हराकर छठे सीजन में अपनी विजयी शुरुआत की।
इस जीत के साथ ही बंगाल की टीम ने जीत के साथ छठे सीजन में जीत के साथ शुरुआत की है, लेकिन तमिल थलाइवाज की पांच मैचों में लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा है।
मैच के शुरुआत से ही बंगाल वॉरियर्स ने तमिल थलाइवाज पर दबाव बनाए रखा और बंगाल की टीम पहले हाफ के खत्म होने तक 18-15 के स्कोर से आगे रही। बंगाल ने पहले हाफ में मिली बढ़त को लगातार बनाए रखा और दूसरे हाफ की समाप्ति पर 36-27 से मैच खत्म हुआ।
बंगाल वॉरियर्स की ओर से मनिंदर सिंह और महेश गौड़ ने सबसे ज्यादा पांच-पांच अंक जोड़े। बंगाल की टीम ने रेड से 18, टैकल से 10, ऑलआउट से चार और दो अतिरिक्त अंक लिए। वहीं तमिल थलाइवाज के लिए जसवीर सिंह ने सात, अजय ठाकुर ने छह और मंजीत छिल्लर ने पांच अंक बटोरे, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए।