चेन्नई, 12 अक्टूबर। प्रो कबड्डी लीग के छठे सीजन का 9वां मुकाबला गुरुवार को पटना पाइरेट्स और यूपी योद्धा के बीच खेला गया। चेन्नई के जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में खेले गए जोन-बी के इस रोमांचक मुकाबले में पटना पाइरेट्स ने यूपी योद्धा को 43-41 से हराकर छठे सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज की।
इस जीत के साथ ही मौजूदा चैंपियन पटना पाइरेट्स ने अपनी पहली जीत दर्ज की उसे अपने पहले मैच में तमिल थलाइवाज के हाथों 26-42 से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं यूपी की दो मैचों में यह पहली हार है। उसे अपने पहले मैच में तमिल थलाइवाज को 37-32 से हराया था।
पटना की टीम प्रदीप, दीपक और जवाहर ने पांच-पांच अंक हासिल किए, वहीं जयदीप ने तीन अंक जोड़े। यूपी के लिए श्रीकांत जाधव ने 12, कप्तान ऋषांक देवडिगा ने आठ और प्रशांत कुमार राय ने छह अंक जुटाए, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।
चेन्नई में खेले गए इस मुकाबले में पटना की टीम पहले हाफ के खत्म होने तक 21-20 से बढ़त बनाई थी, लेकिन दूसरे हाफ में यूपी की टीम ने वापसी की और मुकाबला बराबरी पर पहुंच गया।
रोमांच से भरे इस मुकाबले के खत्म होने के 6 मिनट पहले तक मुकाबला 35-35 की बराबरी का चल रहा था, लेकिन इसके बाद में पटना की टीम ने 36-35 से बढ़त बनाई। यूपी की टीम ने वापसी की और स्कोर फिर 37-37 की बरबरी पर पहुंचा दिया, लेकिन पटना ने लगातार दो अंक हासिल करते हुए स्कोर 39-37 पर पहुंचा दिया। इसके बाद दोनों टीमों को 4-4 अंक हासिल किए और मैच 43-41 के स्कोर पर खत्म हुआ।