Pro Kabaddi League 2022: विजय ने हरेंद्र को उठाया और दिल्ली ने छह अंकों की बढ़त बनाकर बाजी मार ली। दबंग दिल्ली केसी ने यू मुंबा को 36-30 से हराया और सीजन की नौवीं जीत के साथ तालिका में शीर्ष पर बना हुआ है। उनके 53 अंक हो गए हैं। यू मुंबा सीजन की चौथी हार के साथ 42 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर बनी हुई है।
रेडर अजय कुमार और प्रदीप कुमार के प्रभावी प्रदर्शन की बदौलत गुजरात जाइंट्स ने सोमवार को यहां प्रो कबड्डी लीग में हरियाणा स्टीलर्स को 32-26 से हराया। गुजरात की टीम ने शुरुआत से ही मैच में दबदबा बनाए रखा और हरियाणा के डिफेंस को हावी होने का कोई मौका नहीं दिया।
अजय ने सुपर 10 (11 अंक) बनाया जबकि प्रदीप ने भी गुजरात के लिए 10 अंक जुटाए। गुजरात ने इसके साथ ही फॉर्म में चल रही स्टीलर्स की टीम को हराकर अपने हार के क्रम को रोका। गुजरात के डिफेंडर रविंदर पहल और गिरीश एर्नाक ने भी प्रभावित किया।