ग्रेटर नोएडा, 04 नवंबर: यू मुम्बा ने यहां शनिवार को विवो प्रो कबड्डी लीग के मुकाबले में पुणेरी पल्टन को 31-22 से पराजित किया। पुणेरी पल्टन ने यू मुम्बा के खिलाफ पिछले दो मुकाबले में से एक में ड्रा खेला जबकि एक गंवाया।
फाजेल अत्राचली ने चार टैकल अंक जुटाये जो यू मुम्बा के लिये स्टार रहे। पहले हाफ में स्कोर 19-10 था। दूसरे हाफ में पुणेरी पल्टन ने वापसी की कोशिश की लेकिन वह ऐसा नहीं कर सके।
वहीं एक अन्य मैच में बेंगलुरु बुल्स ने पहले हाफ में पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी करते हुए यूपी योद्धा को 35-29 से हराते हुए जोन बी में की अंक तालिक में टॉप पर जगह बना ली।
वहीं यूपी के लिए प्रशांत राय ने सबसे अधिक सात जबकि श्रीकांत जाधव ने पांच और सचिन कुमार ने चार अंक अर्जित किए लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।