सोनीपत, 15 अक्टूबर। प्रो कबड्डी लीग के छठे सीजन का 16वां मैच हरियाणा स्टीलर्स और पुनेरी पल्टन के बीच खेला गया। सोनीपत के मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पुनेरी पल्टन ने बड़ी जीत दर्ज की और हरियाणा को 45-27 से पराजित कर दिया।
पुनेरी पल्टन की जोन ए में चार मैचों में यह दूसरी जीत है, जबकि हरियाणा को चौथे मैच में तीसरी हार का सामना करना पड़ा। पुनेरी ने यू मुंबा के खिलाफ टाई खेला था, जबकि दिल्ली ने उसे हराया था और हरियाणा के खिलाफ जीत दर्ज की थी। वहीं हरियाणा ने सिर्फ गुजरात के खिलाफ जीत दर्ज की थी, जबकि पुनेरी और यू मुंबा के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।
हरियाणा के खिलाफ इस मैच में पुनेरी पल्टन ने शुरुआत से ही दबाव बनाए रखा और पहले हाफ की समाप्ति पर 19-11 की बढ़त हासिल कर ली थी। दूसरे हाफ में भी पुनेरी की टीम ने अपना शानदार खेल जारी रखा और मैच के अंत तक हरियाणा को वापसी का मौका नहीं दिया।
पुनेरी पल्टन की ओर से नितिन तोमर ने सबसे ज्यादा 10 अंक जुटाए, जबकि अक्षय जाधव ने आठ और राजेश मंडल ने अपनी टीम के लिए सात अंक जोड़े। वहीं हरियाणा की ओर से विकास कंडोला ने 11, कप्तान मोनू गोयत ने आठ और नवीन ने दो अंक हासिल किए, लेकिन अपनी टीम को हार से नहीं बचा पाए।
पुनेरी पल्टन ने रैड से 20, टैकल से 16, ऑलआउट से छह और तीन अतिरिक्त अंक जुटाए। वहीं हरियाणा स्टीलर्स की टीम ने रैड से 21, टैकल से चार और दो अतिरिक्त अंक अपने नाम किए।