Pro Kabaddi: पुनेरी पल्टन ने लगाई जीत की हैट्रिक, रोमांचक मुकाबले में बेंगलुरु को हराया

By सुमित राय | Published: October 22, 2018 08:57 AM2018-10-22T08:57:19+5:302018-10-22T09:10:15+5:30

प्रो कबड्डी लीग के छठे सीजन का 28वां मैच पुनेरी पल्टन और बेंगलुरु बुल्स के बीच पुणे के छत्रपति शिवाजी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेला गया।

Pro Kabaddi League 2018: Puneri Paltan beat Bengaluru Bulls by 27-25 | Pro Kabaddi: पुनेरी पल्टन ने लगाई जीत की हैट्रिक, रोमांचक मुकाबले में बेंगलुरु को हराया

Pro Kabaddi: पुनेरी पल्टन ने बेंगलुरु बुल्स को 27-25 से हराया

प्रो कबड्डी लीग के छठे सीजन का 28वां मैच पुनेरी पल्टन और बेंगलुरु बुल्स के बीच खेला गया। पुणे के छत्रपति शिवाजी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गए इस मैच में पुनेरी पल्टन ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए बेंगलुरु बुल्स को एक रोमांचक मैच में 27-25 से पराजित कर दिया।

पुनेरी पल्टन की आठ मैचों में यह कुल पांचवीं और लगातार तीसरी जीत है, वहीं बेंगलुरु की टीम को तीन मैचों में पहली हार का सामना करना पड़ा। पांच जीत के बाद पुनेरी पल्टन के 30 अंक हो गए हैं और वह जोन-ए में पहले नंबर पर मौजूद है।


पुनेरी पल्टन ने इस मैच में शुरुआत से दबाव बनाने की कोशिश की और पहले हाफ की समाप्ति पर 13-10 की बढ़त हासिल कर ली थी, लेकिन दूसरे हाफ में बेंगलुरु की टीम ने वापसी की और मुकाबले बराबरी पर ला दिया। पुनेरी और बुल्स के बीच मुकाबला कांटे की टक्कर का चल रहा था और एक-समय स्कोर 25-25 की बराबरी पर था, लेकिन अंतिम मिनटों में पुनेरी ने लगातार दो अंक हासिल किए और मैच 27-25 से जीत लिया।

पुनेरी की ओर से अक्षय जाधव ने सबसे ज्यादा पांच अंक अपनी टीम के लिए जोड़े, जो स्थानापन्न खिलाड़ी के तौर पर खेल रहे थे। इसके अलावा मोनू ने चार और नितिन तोमर, रवि कुमार व शुभम शिंदे ने तीन-तीन अंक हासिल किए। वहीं बेंगलुरु की टीम के लिए काशीलिंग अदाके ने सबसे ज्यादा आठ अंक बटोरे। इसके अलावा पवन सहरावत ने छह और रोहित कुमार व संदीप ने तीन-तीन अंक टीम के खाते में जोड़े, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए।

Web Title: Pro Kabaddi League 2018: Puneri Paltan beat Bengaluru Bulls by 27-25

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे