सोनीपत, 15 अक्टूबर। प्रो कबड्डी लीग के छठे सीजन का 15वां मैच पटना पाइरेट्स और यूपी योद्धा के बीच खेला गया। सोनीपत के मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पटना पाइरेट्स ने जीत दर्ज की और यूपी योद्धा को 43-37 से पराजित कर दिया।
पटना पाइरेट्स की जोन-बी में तीन मैचों में यह दूसरी जीत है, जबकि यूपी को चौथे मैच में तीसरी हार का सामना करना पड़ा। पटना पाइरेट्स को अपने पहले मैच में तमिल थलाइवाज के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा और दूसरे मैच में उसने यूपी को मात दी थी। वहीं यूपी की टीम पटना के अलावा तमिल थलाइवाज और तेलुगू टाइटंस के खिलाफ भी हार चुकी है।
पहले हाफ में पटना और यूपी की टीमों के बीच कांटे की टक्कर चल रही थी और पटना की टीम ने पहला हाफ बढ़त के साथ 19-17 पर खत्म किया। दूसरे हाफ में भी यूपी की टीम ने पटना को कड़े टक्कर दिए और एक समय मुकाबला 26-26 से बराबरी पर ला दिया, लेकिन पटना ने आखिरी मिनटों में वापसी करते हुए 43-37 से मैच अपने नाम कर लिया।
पटना पाइरेट्स की ओर से दीप नरवाल के 14 और दीपक नरवाल के 10 अंकों जुटाकर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। इसके अलावा विजय ने पांच और जयदीप ने तीन अंक जुटाए। वहीं यूपी के लिए श्रीकांत जाधव ने 17 और कप्तान ऋषांक देवदिगा ने 11 अंक लिए, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए।
पटना पाइरेट्स की टीम ने रेड से 29, टैकल से आठ, ऑलआउट से चार और दो अतिरिक्त अंक जुटाए। वहीं यूपी की टीम ने रेड से 28, टैकल से छह, आलआउट से दो और एक अतिरिक्त अंक हासिल किए।