सोनीपत (हरियाणा), 16 अक्टूबर। प्रो कबड्डी लीग के छठे सीजन का 18वां मैच हरियाणा स्टीलर्स और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच खेला गया। सोनीपत के मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेले गए इस मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स ने हरियाणा को उसके होम ग्राउंड पर 36-33 से हरा दिया।
हरियाणा और जयपुर के बीच यह मुकाबला शुरू से ही रोमांचक था। शुरुआत में हरियाणा 4-1 से बढ़त बनाकर जयपुर पर दबाव डाला, लेकिन सातवें मिनट तक जयपुर ने स्कोर 5-5 से बराबर कर लिया। इसके बाद दोनों टीमें एक दूसरे पर हावी होती रही, लेकिन पहले हाफ का खेल 12-12 की बराबरी पर खत्म हुआ। दूसरे हाफ में जयपुर ने 15-13 से बढ़त ले ली थी। यहां से हरियाणा कभी मैच में वापसी नहीं कर पाई और मैच हार गई।
जयपुर के लिए नितिन रावल ने सबसे ज्यादा 11 अंक जोड़े। इसके अलावा दीपक हुड्डा और अनुप कुमार ने 6-6 अंक हासिल किए। हरियाणा के लिए सबसे ज्यादा अंक नवीन ने बटोरे और अपनी टीम के खाते में 17 अंक जोड़ा, लेकिन उनको टीम के किसी खिलाड़ी का साथ नहीं मिला। नवीन के बाद विकास और मोनू 3-3 अंक अर्जित कर पाए। इस कारण हरियाणा को हार का सामना करना पड़ा।