प्रो कबड्डी लीग 2018 के छठे सीजन के फाइनल में जब पिछले सीजन के उपविजेता गुजरात फॉर्च्यून जाएंट्स का मुकाबला शनिवार रात जब बेंगलुरु बुल्स से होगा तो दोनों की ही नजरें पहली बार खिताब जीतने पर होगी। ये दोनों ही टीमें दूसरी बार फाइनल में पहुंची हैं।
ये मुकाबला मुंबई के NSCI स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीजन की विजेता टीम को 3 करोड़ रुपये और उपविजेता टीम को 1.80 करोड़ रुपये का इनाम मिलेगा।
जहां गुजरात को 2017 के फाइनल में पटना पाइरेट्स ने मात दी थी तो वहीं बेंगलुरु की टीम 2015 में फाइनल में यूं मुंबा के हाथों शिकस्त झेलते हुए उपविजेता रही थी।
प्रो कबड्डी लीग 2018 उपविजेता की इनामी राशि: 1.80 करोड़ रुपये
प्रो कबड्डी लीग 2018 से जुड़े कुछ जरूरी तथ्य
बेंगलुरु बुल्स का पिछला प्रदर्शन: ये बेंगलुरु बुल्स का दूसरा फाइनल होगा। इससे पहले बेंगलुरु की टीम 2015 के फाइनल में यू मुंबा से हारते हुए उपविजेता रही थी।
गुजरात फॉर्च्यून जाएंट्स का पिछला प्रदर्शन: ये गुजरात का भी दूसरा फाइनल होगा। इससे पहले उसे पिछले सीजन में पटना पाइरेट्स के हाथों फाइनल में शिकस्त मिली थी।
कब खेला जाएगा प्रो कबड्डी लीग 2018 का फाइनल
प्रो कबड्डी लीग का फाइनल शनिवार, 05 जनवरी, 2019 को खेला जाएगा।
कहां खेला जाएगा प्रो कबड्डी लीग 2018 का फाइनल
प्रो कबड्डी लीग का फाइनल मुंबई के सरदार वल्लभभाई पटेल इंडोर स्टेडियम में खेला जाएगा।
कितने बजे से खेला जाएगा प्रो कबड्डी लीग 2018 का फाइनल
प्रो कबड्डी लीग का फाइनल भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा।
कहां से देख सकते हैं प्रो कबड्डी लीग 2018 का फाइनल का लाइव प्रसारण
प्रो कबड्डी लीग 2018 के फाइनल का सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स 2, स्टार स्पोर्ट्स 2 एचडी, स्टार स्पोर्ट् 1 हिंदी और स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी हिंदी पर देख सकते हैं।