सोनीपत, 17 अक्टूबर: बेंगलुरु बुल्स ने बुधवार को यहां वीवो प्रो कबड्डी के छठे सत्र में दक्षिण क्षेत्र की टीम तमिल थलाइवाज को 44-35 से शिकस्त दी। ये बेंगलुरु की इस सीजन में लगातार दूसरी जीत है।
वहीं ये तमिल थलाइवाज की इस सीजन में लगातार पांचवीं हार है और उसने अब तक इस सीजन में एक भी मैच नहीं जीता है।
बेंगलुरु के लिए पवन सेहरावत 16 अंक और काशिलिंग अदाके 12 अंक हासिल कर शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी रहे जिससे टीम ने टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की।