सोनीपत (हरियाणा), 16 अक्टूबर। प्रो कबड्डी लीग के छठे सीजन का 17वां मैच बंगाल वॉरियर्स और तेलुगू टाइटंस के बीच खेला गया। सोनीपत के मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में बंगाल वॉरियर्स ने तेलुगू टाइटंस को 30-25 से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की।
इस हार के बावजूद तेलुगू टाइटंस ग्रुप बी में शीर्ष पर बना हुआ है, जबकि वारियर्स तीसरे स्थान पर है। तेलुगू टाइटंस की तीन मैचों में यह पहली हार है। इससे पहले उसने तमिल थलाइवाज और यूपी योद्धा को हराया था। वहीं बंगाल वारियर्स ने इससे पहले पहले तमिल थलाइवाज को मात देकर प्रो कबड्डी के छठे सीजन की शुरुआत की थी।
मैच की शुरुआत में दोनों टीमें एक-दूसरे को बराबर टक्कर दे रही थीं और स्कोर 4-4 था। इसके बाद टाइटंस ने बंगाल पर दबाव बनाना शुरू किया और पहले हाफ के खत्म होने तक 2 अंकों की बढ़त के साथ स्कोर 14-12 पर पहुंचा दिया। दूसरे हाफ के शुरुआत में भी उसके इस बढ़त को कायम रखा, लेकिन 28वें मिनट में मनिंदर ने चार अंक लेकर बंगाल को 19-17 से आगे कर दिया। इसके बाद तेलुगू टाइटंस को वापसी का मौका नहीं मिला और बंगाल ने मैच 30-25 से अपने नाम कर लिया।
बंगाल की जीत में मनिंदर सिंह ने अहम रोल निभाया और उन्होंने कुल 11 अंक हासिल किए। इसके अलावा श्रीकांत ने 4 और महेश ने अपनी टीम के लिए 3 अंक हासिल किए। वहीं तेलुगू के लिए निलेश शुक्ला ने 6, अबोजर मिघानी ने 5 और विशाल भारद्वाज ने 4 अंक बटोरे, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।