प्रो कबड्डी लीग के छठे सीजन का 59वां मैच हरियाणा स्टीलर्स और यू मुंबा के बीच मुंबई के एनएससीआई इंडोर स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में हरियाणा स्टीलर्स ने यू मुंबा को उसके होम ग्राउंड पर 35-31 से हरा दिया।
हरियाणा की 12 मैचों में यह चौथी जीत है और वह 23 अंकों के साथ जोन-ए में पांचवें नंबर पर है। वहीं, यू मुंबा को 11 मैचों में तीसरी और लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है। इसके बावजूद टीम 41 अंकों के साथ शीर्ष पर है।
हरियाणा की ओर से विकास कंडोला ने शानदार खेल दिखाया और सबसे ज्यादा 15 अंक बटोरे। इसके अलावा नवीन और सुनील ने अपनी टीम के लिए पांच-पांच अंक हासिल किए। मुंबई के लिए सिद्धार्थ देसान ने 11, विनोद कुमार ने छह और रोहित बाल्यान ने पांच अंक अर्जित किए, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए।