प्रो कबड्डी लीग के छठे सीजन का 58वां मैच दबंग दिल्ली और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच मुंबई के एनएससीआई इंडोर स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में दबंग दिल्ली ने जयपुर पिंक पैंथर्स को एकतरफा मुकाबले में 40-29 से हरा दिया। जयपुर की टीम की नौ मैचों में यह सातवीं हार है।
जयपुर की टीम ने मैच की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की और एक समय 10-5 की बढ़त बना ली थी, लेकिन दिल्ली की टीम ने वापसी करते हुए मुकाबला 10-10 की बराबरी पर ला दिया। इसके बाद दिल्ली ने लगातार दबाव बनाए रखा और पहले हाफ के खत्म होने तक दिल्ली की टीम 20-16 से आगे थी। दूसरे हाफ में भी दिल्ली ने अपने शानदार को जारी रखा और जयपुर को वापसी करने का कोई खास मौका नहीं दिया।
दिल्ली की टीम की जीत के हीरो नवीन कुमार रहे, जिन्होंने अपनी टीम के लिए 10 अंक बटोरे। इसके अलावा मेराज शेख ने नौ और चंद्रन रंजीत ने आठ अंक अर्जित कर अपनी टीम को बड़ी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। जयपुर के रेडर दीपक हुड्डा ने शानदार खेल दिखाया और सबसे ज्यादा 15 अंक हासिल किए, लेकिन अन्य खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर पाए और जयपुर को बड़ी हार का सामना करना पड़ा।